अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
बिहार में अभी चुनाव होना बाकी है लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर तनातनी शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (बिहार) के नेता गिरिराज सिंह ने तमाम कयासों को समाप्त करते हुए स्पष्ट कर दिया कि बिहार में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला सही समय पर लिया जाएगा। सिंह ने कहा कि सीएम भारतीय जनता पार्टी से ही होगा।
गिरिराज का बयान रविवार को शत्रुघ्न सिन्हा और राम विलास पासवान के बयान के बाद आया है। बता दें कि रविवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने बयान दिया था कि बिहार में राम विलास पासवान को सीएम उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।
बीजेपी के सहयोगी नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर गिरिराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए में ऐसे कई नेता हैं जो बिहार के मुख्यमंत्री पद के योग्य हैं। लेकिन पार्टी इस मामले पर सही समय पर ही निर्णय लेगी। उन्होंने ये भी साफ किया कि बिहार में मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा और एलजेपी को इस तरह के आपसी मतभेद यथाशीघ्र सुलझा लेने चाहिए नहीं तो इसका खामियाज़ा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतान पड़ सकता है।