एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कैंसर का पता लगाने के लिए आसान तरीका खोजने में जुटे वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है। जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी की एक टीम ने एक ऐसी ही विधि की खोज की है। वैज्ञानिकों ने खून की जांच से यह पता लगाने का तरीका खोज लिया है कि शरीर के किस हिस्से में कैंसर विकसित हो रहा है।
शोधकर्ताओं की टीम के एक सदस्य ने कहा कि ब्लड टेस्ट की इस अनोखी विधि को खोजने वाले वैज्ञानिकों का उद्देश्य कैंसर का समय से पहले पता लगाना और लोगों की जान बचाना है। इस बीमारी के बारे में ब्लड टेस्ट की मदद से भी जानकारी हासिल की जा सकती है। कैंसर का सटीक पता लगाने के लिए बायोप्सी की जाती है, जो जटिल प्रक्रिया है। इसके अलावा खून में मौजूद कैंसर कोशिकाओं के डीएनए से भी कैंसर की जांच होती है। लेकिन इससे यह पता नहीं चलता कि कैंसर शरीर के किस हिस्से में है, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसका रास्ता खोज लिया है।
कैंसर का पता लगाने वाले इस टेस्ट में 16 तत्वों को देखा जा सकता है, जो कि कैंसर होने की स्थिति में लगातार बढ़ते हैं। इसमें आठ प्रकार की प्रोटीन का भी रिसाव होता है। कैंसर टेस्ट की नई विधि का पता लगाने वाली टीम ने अंडाशय, लीवर, ब्रेस्ट, फेफड़े और आमाशय आदि के कैंसर से पीडि़त 1005 मरीजों पर यह टेस्ट किया। टेस्ट में पता लगा कि इस घातक बीमारी के टिश्यू लगातार उनमें बढ़ रहे थे।
जिन मरीजों पर यह टेस्ट किया गया, उनमें से 70 फीसदी लोगों में सफलता पूर्वक कैंसर की पहचान की जा सकी। यह पहचान कैंसर के उन मरीजों में की जा सकी, जिन्होंने अभी तक इसका इलाज शुरू नहीं कराया था।शोध टीम के लीडर और सेंटर फॉर इवोलुशन एंड कैंसर एट द कैंसर रिसर्च के डॉक्टर गर्ट अटार्ड ने कहा कि इस टेस्ट विधि में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि वह इस विधि से उस ब्लड टेस्ट के काफी करीब पहुंच चुके हैं, जिससे कैंसर का पता लगाया जा सकता है।