एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बालों में डैंड्रफ होना एक आम समस्या है, लेकिन थोड़ी देखभाल से आप न केवल बालों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं बल्कि ड्रेंड्रफ से भी छुटकारा पा सकते हैं।
डैंड्रफ होने पर आयुर्वेद काफी फायदेमंद होता है। बालों में डैंड्रफ की समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों में देखने को मिलती है। ज्यादा डैंड्रफ होने से चेहरे, सिर, गर्दन और पीठ पर एक्ने की समस्या हो सकती है।
डैंड्रफ पहले सिर के ऊपरी परत पर होती है लेकिन यह धीरे-धीरे अंदर तक पहुंच जाती है। डैंड्रफ सिर की त्वचा में स्थित मृत कोशिकाओं से पैदा होती है। डैंड्रफ से सिर में खुजली होती है और बाल गिरने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
डैंड्रफ का कोई सही कारण मौजूद नहीं है, लेकिन सीबम उत्पन्न करने वाली ग्रंथियों के अधिक सक्रिय होने से डैंड्रफ होता है। युवाओं में अधिक मात्रा में हॉर्मोन्स रिलीज होने से भी डैंड्रफ हो सकती है।
इस तरह की समस्या में बालों की सफाई का ध्यान रखना आवश्यक है। इसलिए हफ्ते में दो या तीन बार हर्बल शैंपू से बालों को धोना चाहिए और अच्छी तरह कण्डीशनिंग करनी चाहिए।
रात को बालों की जड़ो में सरसों की तेल से मालिश करनी चाहिए। विटामिन ई ऑयल और गुलाब जल बालों की जड़ों में लगाने से समस्या दूर हो सकती है। डैंड्रफ से बचने के लिए जैतून के तेल में अदरक के रस की कुछ बूंदे मिलाकर इसे बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से बाल धो ले।
अंडे के पीले भाग को भी खट्टे दही को मिला कर बालों में कम से कम आधे घंटे तक लगाने से डैंड्रफ दूर किया जा सकता है। नीबू का रस और काली मिर्च पाउडर मिलकार बालों की जड़ों में लगाना भी काफी फायदेमंद है।