क्राइम डेस्क. सीतापुर जिले में शराब पीने से मना किया तो विवाहिता को जहर ही पिला डाला। गंभीर हालत में मायके पक्ष ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शनिवार दोपहर कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज में हुई घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है। शहर कोतवाल का कहना है कि पीड़िता, ससुराल पक्ष पर जबरन जहर पिलाने का आरोप लगा रही है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
बताते हैं कि कोतवाली नगर क्षेत्र की मोहल्ला मुंशीगंज वासी 25 वर्षीय प्रीति राठौर को शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने विवाहिता के साथ आए उसके भाई मोनू राठौर को लखनऊ ले जानी की सलाह दी गई।
भाई मोनू राठौर का कहना है कि चार साल पहले बहन प्रीति का विवाह हुआ था। शुरू में तो सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन बाद में रिश्तों में कड़वाहट आती चली गई। विवाहिता प्रीति राठौर ने अपने ही ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके पति को शराब पीने की आदत है। इसको लेकर आए दिन झगड़ा होता रहा है। कई बार उसे मारा पीटा भी गया।
आरोप है कि घटना के समय उसके साथ मारपीट करते हुए जबरन जहर पिलाया गया। किसी तरह उसने अपने भाई को फोन किया, तब कही जाकर प्रीति जिला अस्पताल पहुंच सकी।
शहर कोतवाल अंबर सिंह का कहना है कि जिला अस्पताल में भर्ती विवाहिता की हालत गंभीर है। दिए गए बयानों में प्रीति राठौर का आरोप है कि उसे जबरन जहर पिलाया गया है। फिलहाल कुल आरोपों की जांच हो रही है। निष्कर्ष और तहरीर मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।