देश भर में कोरोना वाइरस फैलाने वाला साद है ‘कोरोना निगेटिव’, कल क्राइम ब्रांच के सामने होगा पेश!

साद है 'कोरोना निगेटिव'
साद है 'कोरोना निगेटिव

अमित द्विवेदी | Navpravah.com

कोरोना वाइरस के संक्रमण की वजह से देश में भय का माहौल बना हुआ है। देश में संक्रमण को हवा देने की एक बड़ी वजह बने तबलीगी जमात के लोग, जिनकी वजह से स्थिति बदतर हो गई। ताज़ा खबर के मुताबिक़ तबलीगी जमात के मुखिया मोहम्मद साद की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अंदेशा है कि मोहम्मद साद कल दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश भी सकता है।

मौलाना साद के वकील ने स्पष्ट किया कि कोरोना वाइरस कि जाँच में साद की रिपोर्ट निगेटिव है। साद के वकील ने बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के कहने पर मौलाना साद का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मौलाना साद कल क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक क्राइम ब्रांच को सफलता नहीं मिली है। हाल ही में एक निजी चैनल से बातचीत में मौलाना साद ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह पता है कि मैं कहां पर हूं।’ क्राइम ब्रांच दो नोटिस भी भेज चुकी है, जिनका हम जवाब भी दे चुके हैं।

इसी बातचीत के दौरान मौलाना ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेरे बेटे की मौजूदगी में घर की तलाशी भी ली है। साथ ही मुझे कोरोना जांच कराने को कहा है। हम कोरोना वायरस की जांच करा चुके हैं। जांच रिपोर्ट की जानकारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को दी जाएगी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जो कह रही है, हम उन सबका पालन कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि मौलाना साद को लेकर कई खुलासे होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में हैं। प्रवर्तन निदेशालय, क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी हैं। लेकिन मौलाना साद सामने नहीं आ रहा है। लगातार अपना ऑडियो संदेश जारी करता है, जिसमें उसने क्वारनटीन होने का दावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.