मीठा खाना ज्यादा पसंद है तो हो जाइए सावधान, ये बिमारियां पड़ सकती हैं आपके पीछे

हेल्थ डेस्क। मीठा खाना (Sugar Craving) सभी को बहुत पसंद होता है। सुबह के चाय के कप से लेकर चॉकलेट, आइसक्रीम, कुकीज तक में चीनी भरपूर मात्रा में मौजूद रहती है। लेकिन इसका अधिक सेवन आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। चीनी आपके लिए कई बीमारियों का कारण भी बन सकती है। जिसके बारे में हमें बहुत देर से पता चलता है। यहाँ हम इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको भी नहीं पता होगा। आइये जानते हैं इसके बारे में।

वजन बढ़ना

शरीर की आवश्‍यकता से ज्‍यादा चीनी खाने (Sugar Craving) का सबसे बड़ा संकेत है वजन बढ़ना। जरूरी नहीं कि आपके मोटापे की वजह हमेशा फैट ही हो। इसके लिए आपकी ज्‍यादा चीनी खाने (Sugar Craving) की आदत भी जिम्‍मेदार हो सकती है।

बार-बार भूख लगना

अगर आपको हर समय भूख लगती रहती है तो इसकी वजह भी आपकी ज्‍यादा मीठा खाने की आदत ही है। चीनी युक्त चीजों में पोषक तत्वों की कमी के कारण आपको हर समय भूख लग सकती है। फाइबर और अन्य पोषक तत्वों की कमी आपको बार-बार कुछ खाने के लिए उत्तेजित करते हैं। यह वजन बढ़ाने में भी योगदान देता है।

मुंहासे

मुंहासे होने का कारण सिर्फ ऑयली स्किन ही नहीं है, बल्कि कई बार एण्‍ड्रोजन के अत्‍यधिक स्राव के कारण भी त्‍वचा पर मुंहासे हो जाते हैं। इसका कारण है ज्‍यादा चीनी का सेवन। इसलिए अगर ग्‍लोइंग स्किन चाहते हैं तो ज्‍यादा चीनी खाने से परहेज करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.