क्राइम डेस्क. उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां शीरे से भरा टैंकर और रेत के भरे ट्रक में जा घुसा। हादसा इतना भीषण था की 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हैं।
मौके पर पहुंचे जिले के प्रशासन ने क्रेन के जरिये आपस मे भिड़े वाहनों को खिंचवाकर वाहनों में फंसे शवों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।यह दुर्घटना कोतवाली शहर बिजनौर के झालू मार्ग स्थित काली के मंदिर चौराहे पर देर रात हुई।
दरअसल, बिजनौर की ओर जा रहे शीरे से भरे टैंकर के अचानक ब्रेक फेल हो गए और वह दूसरी साइड से आ रहे रेत के भरे ट्रक में घुस गया। इसी दौरान चौराहे पर दूसरी रोड से आ रहा तीसरा वाहन भी इस भिड़ंत का शिकार हो गया। चौराहे पर तीनों साइड से आ रहे बड़े वाहन आपस मे जोरदार भिड़ंत का शिकार हो गए, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और जिले के आला अधिकारियों द्वारा क्रेन के जरिये आपस मे भिड़े वाहनों को खिंचवाकर अलग करवाया गया और वाहनों में फंसे शवों को बाहर निकाला गया।
घटनास्थल पर हालात इतने खराब थे कि हर तरफ चीख पुकार मच रही थी। पुलिस द्वारा दर्दनाक हादसे का शिकार हुए 5 मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और गंभीर रूप से घायल हुए तीनो लोगों को एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त और घायल लोगों की जानकारी ली जा रही है।