हेल्थ डेस्क। तपती जलती गर्मी से राहत देता मानसून अपने साथ कई गंभीर रोग भी लेकर आता है। डॉक्टरों के मुताबिक इस मौसम में चर्म रोग (त्वचा), वायरल बुखार और टाइफाइड जैसी बीमारियां व्यक्ति को बड़ी आसानी से अपनी चपेट में ले लेती हैं। यही वजह है कि मानसून को संक्रमणों का मौसम भी माना जाता है।
खास बात यह है कि कई बार खुद को स्ट्रांग बताने वाले पुरूष भी इस मौसम में खुद को संक्रमित होने से नहीं बचा पाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 त्वचा संबंधी रोग जो मानसून में पुरूषों को झेलने पड़ सकते हैं।
फंगल इन्फेक्शन
मानसून में अक्सर लड़के पैरों में फंगल इन्फेक्शन की शिकायत करते हुए नजर आते हैं। इस इन्फेक्शन से बचने के लिए पैरों को दिन में दो बार धोकर साफ करें। पैर धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह सुखा लें। इस मौसम में कोशिश करें कि जूतों की जगह सैंडल पहनें।
डैंड्रफ
मानसून के मौसम में डैंड्रफ की वजह से बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगते हैं। बारिश का पानी अम्लीय और गंदा होता है, जो सिर में नमी को बढ़ाता है। इसके अलावा बरसाती पानी की वजह से बालों में डैंड्रफ और बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है। इस मौसम में घऱ से बाहर निकलते समय रेन कोट या वाटर प्रूफ जैकेट हमेशा अपने साथ रखें।
सोरायसिस
सोरायसिस नाम का यह रोग चमड़ी पर होने वाली एक ऐसी बीमारी है जिसमें त्वचा पर एक मोटी परत जम जाती है। सोरायसिस होने का सबसे बड़ा कारण व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना है। दूसरा व्यक्ति की यह बीमारी आनुवांशिक भी हो सकती है। सोरायसिस के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। विटामिन ए का सेवन इस रोग में फायदा करता है।
सर्दी-जुकाम
अक्सर मौसम बदलते ही लोग सबसे पहले सर्दी जुकाम की चपेट में आते हैं। ऐसा इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से होता है। सर्दी लगने पर व्यक्ति के सिर और बदन में दर्द रहने के साथ वो चिड़चिड़ा भी महसूस करता है। ऐसे में साफ-सफाई ही इस रोग से बचने का सबसे अच्छा उपाय है।
आंखों के काले घेरे
आपकी खूबसूरती को बिगाड़ने में आंखों के नीचे दिखाई देने वाले काले घेरों का बहुत बड़ा हाथ होता है। बदलते मौसम की वजह से कई बार व्यक्ति असहज महसूस करता है और उसे रात को अच्छी नींद नहीं आती है। जिसकी वजह से उसकी आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई देने लगते हैं। अपनी इस समस्या से निजात पाने के लिए दिनभर में खूब पानी पीएं, आंखों के नीचे खीरे के गोलआकार में कटे पतले-पतले टुकड़े लगाएं।