रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर मंदिर जाने को लेकर निशाना साधा है। आज पीयूष गोयल कर्नाटक में मौजूद थें, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक तो इलेक्शन टूरिज्म करने के लिए आ रहे हैं। वह मंदिर से मठ तक जा रहे हैं। मैं खुश होता, अगर राहुल गाँधी ने मंदिर जाने के लिए चुनाव का इंतज़ार नही किया होता।
रेलवे मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें मंदिर सिर्फ गुजरात चुनाव के दौरान और अब कर्नाटक में 3 महीने के बाद ही याद आए हैं। गोयल ने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक सिर्फ रिलीजियस टूरिज्म के लिए आ रहे हैं। लेकिन, कर्नाटक की जनता बहुत समझदार हैं और चुनाव के पहले इस तरह के नाटक से कर्नाटक की जनता प्रभावित नहीं होनेवाली है। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक की जनता राहुल गांधी के मंदिर यात्रा से खुश नहीं होने वाली और कांग्रेस की कर्नाटक सरकार के पाप नहीं धुलने वाले हैं।
आज सुबह राहुल गाँधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया है। उन्होंने पीएम पर आरोप लगाया कि वह झूठे वादे करते हैं, झूठे सपने दिखाते हैं। राहुल ने कहा कि भाजपा पर भरोसा करके आपको कुछ नहीं मिलने वाला है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वो करती है।