बिजनेस डेस्क। मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm ने एक नई सेवा शुरू की है जिसका नाम है Paytm पोस्टपेड (Paytm Postpaid)। जिस तरह पोस्ट पेड मोबाइल सिम या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह यह भी काम करता है।
कंपनी ने इसका टैग लाइन दिया है, Buy Today, pay next month। आपको इस खर्च के बदले किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है। इसके लिए ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती है। अगर पेमेंट करने में देरी होती है तो बदले में लेट फीस जमा करना होगा।
हर महीने की पहली तारीख को बिल जेनरेट होता है और जमा 15 तारीख तक करना होता है। कंपनी की तरफ से एक तारीख, पांच तारीख और 15 तारीख को कस्टमर को रिमाइंडर दिया जाता है।
इसके लिए आपको पासकोड एक्टीवेट करना होता है। अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो Paytm एप्लीकेशन लॉगिन करने के बाद सिक्योरिटी एंड सेटिंग प्रोफाइल में जाना होता है। यहां Paytm पोस्टपेड का ऑप्शन दिखाई देगा जहां अप्लाई करना होगा। आप Paytm के जरिए कितना ट्रांजेक्शन करते हैं, उसके आधार पर क्रेडिट लिमिट तय की जाएगी। इसका इस्तेमाल आप Paytm के जरिए कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते हैं।
Paytm पोस्डपेड का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज करने, मोबाइल बिल और इलेक्ट्रिक बिल पे करने, ओला और ऊबर जैसी टैक्सी सर्विस का फायदा उठाने, Paytm मॉल से शॉपिंग करने या फिर स्कैन कर पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है। Paytm पोस्टपेड के जरिए यूजर्स को 37 दिनों के लिए फ्री क्रेडिट मिलता है।
15 दिन में करनी होगी पेमेंट
1। डिजिटल क्रेडिट कार्ड के जरिए जो भी खर्च होगा।
2। उसके अगले महीने की पहली तारीख को ग्राहक के पास बिल आ जाएगा
3। उसे 15 दिन के अंदर पैसे जमा कराने होंगे
4। ग्राहक बिल का भुगतान अपने डिजिटल वॉलेट या किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए कर सकता है