संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ कई विवादों के बाद आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हो गई। फिल्म ने अब तक 400 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई की है। इन सभी के बावजूद यह फिल्म अबतक राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में रिलीज नहीं हो पाई है। वहीं मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को लेकर करणी सेना सहित अन्य संगठनों ने बवाल मचाया था, लेकिन अब यह फिल्म सिर्फ इंदौर में गुरुवार को रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म को दिखाने थिएटर्स और उनके मालिक को पुलिस पूरी सुरक्षा देने के लिए तैयार है। इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायण चारी मिश्रा ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि फिल्म गुरुवार को यहां रिलीज हो रही है और फिल्म की रिलीज को लेकर थिएटर के मालिकों ने सुरक्षा मांगी है, जिसपर हम उन्हें जरुरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे । ज्ञात हो कि भारत के साथ यह फिल्म विदेश में भी उम्मीद से बेहतर कमा रही है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं। इसमें यह साफ़ दिख रहा है कि यह फिल्म अपने दर्शकों को आकर्षित करने में सक्षम है। 200 करोड़ के बजट में बनी ‘पद्मावत’ ने रिलीज के पहले हफ्ते 166.50 करोड़ रु. कमाए। दूसरे वीकएंड फिल्म की कमाई का आंकड़ा 46 करोड़ रूपए तक पहुच गया और अब 13 दिनों में इस फिल्म ने देशभर से 225.25 करोड़ रु. का कलेक्शन किया है।