रिद्धम ठाकुर | Navpravah.com
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत शुरूआती दौर से ही विवादों में है। हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में पद्मावत फिल्म पर रोक लगा दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि जहाँ कुछ भाजपा शासित राज्य पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ भाजपा शासित राज्य इनके समर्थन में हैं। जैसे असम, छतीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में पद्मावत फिल्म पर कोई रोक नहीं है। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि पद्मावत फिल्म पर रोक लगने के कारण भाजपा सरकार भी दो गुटों में बट गई है?
इतना ही नहीं पद्मावत फिल्म को लेकर उत्तर प्रदेश में भी विवाद उठा था, जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मुझे लगता है कि ऐतिहासिक चीजों के साथ छेड़-छाड़ करने की छूट किसी को नहीं देनी चाहिए। लेकिन हर किसी की भावना का सम्मान करते हुए, हमें इस फिल्म को आगे बढ़ाना चाहिए। जब पद्मावत विवाद पर Navpravah.com के प्रतिनिधि ने भाजपा और कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं से जब इस बारे में बात की, तो उन्होंने इस विषय में बात करने से साफ़ इनकार कर दिया।
वहीं इस मामले में जब प्रोड्यूसर राकेश उपाध्याय से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान एक बहुत बड़ा देश है। इस घनी आबादी वाले देश में हर तरीके के लोग रहते हैं, ऐसे में सबकी अपनी अलग भावनाएं हैं। कई ऐसे गाँव हैं, जहां पर पशुओ की पूजा की जाती है, पर जो लोग शहरों में रहते हैं, वे लोग यह सब नहीं मानते। ऐसे रिवाजों को माननेवालों को शहरी लोग गंवार भी समझते हैं। उसी तरह जिन राज्यों में पद्मावत फिल्म को बैन किया गया है, वहां उन लोगों की अपनी सोच और परंपरा है। ऐसे में अगर उनके रीतिरिवाज़ से छेड़छाड़ हुई, तो इससे जानमाल का खतरा हो सकता है। यदि आप उनके विश्वास को छेड़ोगे, तो वहां की जनता आपके खिलाफ आवाज़ उठाएगी।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ पर बैन लगाए जाने के बाद अब फिल्म के प्रोड्यूसर को सुप्रीम कोर्ट की याद आई है। एक निजी न्यूज एजेंसी के अनुसार ‘पद्मावत’ के निर्माताओं ने अब कुछ राज्यों में इस फिल्म की रिलीज पर लगाए गए बैन के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि सेंसर बोर्ड द्वारा पास किए जाने के बाद हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी तय की गई है। आशंका है कि इस फिल्म को 24 जनवरी की रात 9.30 बजे भी रिलीज किया जा सकता है। यह फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी। ‘पद्मावत’ आईमैक्स थ्रीडी में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म होगी।