नोएडा के SSP वैभव कृष्ण पर गिरी गाज, सीएम योगी ने किया सस्पेंड

लखनऊ। नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया है। बता दें, वैभव कृष्ण का एक महिला से चैट का वीडियो वायरल हो गया था, जिसे उन्होंने फर्जी बताया था। लेकिन फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में वह वीडियो और चैट सही पाई गई। गुजरात के फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट आते ही वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया।

आपको बता दें, वीडियो वायरल होन के बाद वैभव कृष्ण ने खुद एफआईआर कराई थी। मेरठ के एडीजी और आईजी को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। जांच के दौरान आईजी ने वीडियो को फॉरेंसिक लैब में भेजा था। अधिकारी आचरण नियमावली के उल्लंघन किये जाने की वजह से वैभव कृष्ण को सस्पेंड किया गया। उन्होंने प्रेस बुलाकर प्रशासन को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट को लीक कर दिया था।

वैभव कृष्ण ने IPS अफसरों के खिलाफ सीएम ऑफिस, डीजीपी और अपर मुख्य सचिव (गृह) को करीब एक महीना पहले गोपनीय जांच रिपोर्ट भेजी थी। उस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जबसे उन्होंने रिपोर्ट भेजी है, तबसे एक बड़ी लॉबी उनके ख़िलाफ़ साजिश रच रही है और जो वीडियो वायरल किया गया है। वो वीडियो सही नहीं है और वह इसी साजिश का हिस्सा है। नोएडा के चार पत्रकारों को गैंगस्टर ऐक्ट में गिरफ्तार किया गया था। इन पत्रकारों से बातचीत का सबूत देते हुए दावा है कि कुछ अधिकारी पैसे देकर ट्रांसफर कराने का खेल करते रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में कुल 14 IPS अधिकारियों को तबादले से लेकर निलंबन हुआ है। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी भी हटाए गए है। इसके अलावा रामपुर के एसएसपी अजय पाल शर्मा हटाए गए हैं। गाजियाबाद, सुल्तानपुर, इटावा और बांदा के पुलिस कप्तान भी हटाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.