मोदी को PM पद का दावेदार बनाने में जेटली का था बड़ा रोल !

New Delhi. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली अब हमारे बीच नहीं रहे। लंबे समय से बीमार चल रहे जेटली ने शनिवार 24 अगस्त को अंतिम सांस ली। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का सबसे भरोसेमंद साथी माना जाता था।

जब प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी गुजरात से दिल्ली आए तो उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि दिल्ली के लिए वो नए हैं। माना जाता है इस वक्त अगर मोदी की सबसे ज्यादा मदद किसी ने की तो वो जेटली ही थे। 2013-14 लोकसभा चुनाव के पहले मोदी को भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। दावा किया जाता है कि पार्टी में मोदी के नाम पर सर्वसम्मति बनाने में जेटली का योगदान सबसे महत्वपूर्ण था।

मोदी-शाह के सबसे ज्यादा भरोसेमंद

2014 में लोकसभा चुनाव के पहले जब मोदी को भाजपा ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर विचार किया तो यह बहुत आसान काम नहीं था। कहा जाता है कि जेटली ही वो चेहरा थे जिन्होंने वरिष्ठ और कनिष्ठ नेताओं को मोदी के नाम पर राजी किया। इतना ही नहीं, 2002 के गुजरात दंगों के बाद मोदी की कानूनी दिक्कतें दूर करने की जिम्मेदारी भी जेटली ने ही संभाली। 2010 में सोहराबुद्धीन शेख मामले में जमानत मिलने के बाद कोर्ट ने अमित शाह के गुजरात प्रवेश पर जब रोक लगा दी, तो शाह सबसे पहले जेटली के घर गए और मदद मांगी। जेटली के कानूनी प्रयासों की वजह से बाद में कोर्ट ने यह रोक हटा ली थी।

मंत्रिमंडल बनाने में अहम भूमिका

2014 में जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने तो कुछ नए चेहरे उनकी कैबिनेट में नजर आए। इनमें पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और धर्मेंद्र प्रधान शामिल थे। कहा जाता है कि जेटली ने ही अमित शाह और प्रधानमंत्री को इनके नाम और विशेषताओं के बारे में बताया था। मुकुल रोहतगी और जेटली अच्छे मित्र माने जाते हैं। रोहतगी को जब सॉलिसिटर बनाने की बात चली तो कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन जेटली ने ये रास्ता भी साफ कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.