एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravh.com
कश्मीर के उरी सेक्टर में सीमा रेखा के पास पाकिस्तान ने एक बार फिर से गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने गोलीबारी का कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान पर हमला किया और उनकी कई चौकियाँ तबाह कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फायरिंग अभी भी जारी है, लेकिन अभी तक इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। पाकिस्तानी सेना आए दिन भारतीय सीमा पर गोलीबारी करती रहती है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार की शाम उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में बिना उकसावे के गोलीबारी शरू कर दी, भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन की इस कार्रवाई का पलटकर जवाब भी दिया।
बीते 5 नवंबर को बारामुला जिले के उरी सेक्टर में सेना और सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया था, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। 31 दिसंबर को भी आतंकियों ने पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंप पर हमला कर दिया था, इस हमले में 7 जवान घायल हुए, जिनमें 5 जवानों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।