मात्र 299 रुपए में Realme 5s और Redmi Note 7 Pro खरीदने का बेहतरीन मौका

टेक डेस्क. E-Commerce website Flipkart ने नए साल की पहली तारीख से ही ऑनलाइन सेल की शुरुआत कर दी है। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 2 दिन तक चलने वाली इस सेल में खास तौर पर Realme और Redmi के पिछले साल Launch हुए लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Realme 5s

रियर कैमरे वाले बजट स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI समेत Rs 9,700 तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को पिछले ही दिनों 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ Launch किया गया था। फोन में दमदार 5,000mah की बैटरी दी गई है।

फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8 MP का वाइड एंगल सेंसर, 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP का ही मैक्रो सेंसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत Rs 9,999 है।

Redmi Note 7 Pro

पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले बजट स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro पर भी Rs 9,700 तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत Rs 9,999 है और इस पर भी आपको नो-कॉस्ट EMI ऑफर दिया जाएगा।

Redmi Note 7 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है। फोन के बैक में 48 MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 13 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000mah की दमदार बैटरी दी गई है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.