अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 मुख्य बातें !

बिजनेस डेस्क. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर कई बड़े एलान किए गए। दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के क्रेडिट आउटफ्लो बढ़ने की बात कही।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सीपीआई पूरे नियंत्रण में है और महंगाई को हमने हर समय 4 फीसद से नीचे रखा है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कोर इंडस्ट्री में सुधार के संकेत भी दिए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें…

सरकार के अलावा LIC जैसे निवेशक भी डालेंगे पैसा

अफोर्डेबल हाउसिंग पर आसान ECB गाइडलाइंस
अफोर्डेबल मिडिल हाउसिंग के लिए फंड
10 हजार करोड़ रुपये के फंड का एलान
फ़ॉरेक्स लोन नियमों को आसान बनाया गया
एक्सपोर्ट अवधि को कम करने के लिए एक्शन प्लान
नया प्लान दिसंबर तक लागू हो जाएगा
एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए मेगा फेस्टिवल
4 शहरों में आयोजित होगा मेगा फेस्टिवल
एक्सपोर्ट इंश्योरेंस के लिए हर साल 1700 करोड़ रुपये
सितंबर के अंत तक जीएसटी रिफंड
पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रिफंड लागू होगा
लेबर इंटेंसिव सेक्टर को प्राथमिकता मिलेगी
RODTEP 1 जनवरी, 2020 से लागू होगा
आयकर कार्यालय में सब कुछ तकनीक के सहारे, कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं
एक्सपोर्ट फाइनेंस की मॉनिटरिंग होगी
एक्सपोर्ट में ई रिफंड इस महीने के आखिर से लागू
एक्सपोर्ट फाइनेंस की मॉनिटरिंग होगी
एक्सपोर्ट में ई रिफंड इस महीने के आखिर से लागू
नई स्कीम से सरकार पर 50 हजार करोड़ रुपये का बोझ
एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए RoDTEP स्कीम
MSME के लिए गारंटी प्रीमियम पहले से कम होगा
GST का रिफंड इलेक्ट्रॉनिक होगा
ब्याज समानता योजना IES दर में वृद्धि की गई
टैक्सटाइल में MEIS इस साल के अंत तक
MEIS की जगह अब RoDTEP
महंगाई नियंत्रण में है और औद्योगिक उत्पादन में रिवाइवल के स्पष्ट संकेत
एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए कई कदम
25 लाख तक के डिफ़ॉल्ट में दो बड़े अधिकारियों की मंजूरी
छोटे टैक्स डिफ़ॉल्ट में मुकदमा नहीं
19 सितंबर को PSU बैंकों के प्रमुख के साथ बैठक
इनकम टैक्स में ई एसेसमेंट स्कीम लागू किया
बैंकों का क्रेडिट आउटफ्लो बढ़ा है
एफडीआई 2018-19 और 2019-20 के बीच बढ़ा: सीतारमण
सीपीआई बहुत नियंत्रण में है, महंगाई को हर समय 4 से नीचे रखा गया है
हम घर खरीदारों के लिए निर्यात और सुधार के बारे में बात करेंगे
कोर इंडस्ट्री में सुधार के संकेत
फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट में में वृद्धि

आपको बता दें, बीते 1 महीने में यह तीसरी बार है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। इससे पहले 30 अगस्त को भी उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर कई बड़े एलान किए थे।

वित्त मंत्री ने 10 सरकारी बैंकों (पीएसबी) को मिलाकर चार बैंक बनाने की घोषणा की। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक का मर्जर होगा। इसी तरह दूसरे मर्जर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक एक साथ हो जाएंगे। इसके अलावा केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक और इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक शामिल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.