एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के के दम पर भारत ने बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया था। इस के साथ भारत ने निडास ट्रॉफी ट्राई टी-20 खिताब भी अपने नाम कर लिया।
भारत के सामने 167 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसे अंतिम दो ओवरों में 34 रन चाहिए थे। ऐसे समय पर कार्तिक ने क्रीज पर कदम रखा। उन्होंने रूबैल हुसैन के पारी के 19वें ओवर में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 22 रन लिए।
सौम्या सरकार की आखिरी गेंद पर कार्तिक ने कवर के ऊपर से छक्का लगाकर किसी टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को तीसरी जीत दिलाई। भारत ने छह विकेट पर 168 रन बनाए।
इसी कड़ी में ‘अमूल बटर’ ने भी दिनेश कार्तिक को अपने अंदाज में सलाम किया है। दिनेश कार्तिक भी अमूल बटर के इस गेस्चर से काफी खुश हैं और उनका शुक्रिया अदा किया है।
अमूल के मशहूर ‘अमूल बटर’ विज्ञापन का टॉपिक था और इस विज्ञापन में जिस अंदाज दिनेश कार्तिक को पेश किया गया है, उसे देखकर दिनेश कार्तिक का दिल भी पिघल गया है।
अमूल डेयरी ब्रांड के अमूल बटर विज्ञापन कई सालों से हर हफ्ते एक नए अंदाज में सामने आता रहा है। इस विज्ञापन में सुर्खियों में रहने वाली घटना और शख्स को क्रेडिट देकर उस पर एक मजेदार विज्ञापन तैयार किया जाता है। इसी कड़ी में अमूल बटर ने दिनेश कार्तिक के सम्मान में यह विज्ञापन बनाया है।
इस बार नए विज्ञापन जिस पंच लाइन का इस्तेमाल किया गया है वो है- ‘Dinesh Karattak’ इसमें ‘अमूल गर्ल’ एक अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में दिख रही हैं जो जीत के बाद मैदान पर आकर कार्तिक को मक्खन लगी ब्रेड देती नजर आ रही हैं।
इस विज्ञापन के सामने आने के बाद दिनेश कार्तिक भी काफी खुश हैं। दिनेश कार्तिक ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से अमूल बटर का शुक्रिया अदा करते हुए एक ट्वीट किया है उन्होंने इस विज्ञापन को ट्वीट करके लिखा, ‘इस पर आना बचपन का सपना था, बहुत खुश हूं, आभार।’