न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने वाला आरोपित एएसआई बिहार के नालन्दा से पकड़ा गया है। उसने फ़ेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी को गोली से मारने की धमकी दी थी। आरोपित की पहचान ग़ाज़ीपुर (यूपी) स्थित दिलदार नगर थाना क्षेत्र के गाँव रक़सदा निवासी तनवीर ख़ान के रूप में की गई है।
आरोपित तनवीर ख़ान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात फ़ेसबुक पर लिखी। फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी गई इस धमकी के ख़िलाफ़ दिलदार नगर थाना क्षेत्र के धनंजय सूर्यवंशी और विशाल पाण्डेय ने एफ़आईआर कराया था। २४ अप्रैल को किए गए इस पोस्ट के बाद यह बात तेज़ी के साथ फैल गई।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी छानबीन के बाद ख़ुलासा किया कि धमकी देने वाला व्यक्ति नालन्दा जिले में एएसआई के पद पर तैनात है। यह इनपुट मिलते ही यूपी पुलिस नालन्दा पहुँची और आरोपित को गिरफ़्तार कर प्रदेश ले आई।
इस मामले में दीपनगर (नालन्दा) के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने कहा, “आरोपित के खिलाफ यूपी में मुकदमा दर्ज है। दिलदारनगर की पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी।”