लखनऊ: लटकी पड़ी भर्तियाँ जल्द करे सरकार, नही तो हम करेंगें आत्मदाह

अभ्यर्थियों ने किया भारी प्रोटेस्ट

अनुज हनुमत | Navpravah.com 

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन न होने से पिछले दो साल से ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक लेखाकार की रूकी हुई भर्ती प्रक्रिया से परेशान होकर सोमवार को हज़ारों अभ्यर्थियों ने यहां पिकअप भवन पर धरना दिया। 

अभ्यर्थियों ने मांग की है कि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में 90 दिन में भर्ती प्रक्रिया कराने को कहा था, लेकिन भर्तियों पर रोक लगा दी गयी। अभ्यर्थियों का कहना है कि दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। 

अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा जून 2016 में हो गयी थी। सितंबर में टाइपिंग और शारीरिक परीक्षा एवं दिसंबर में साक्षात्कार भी हो गया। बावजूद इसके 29 मार्च 2017 में रोक लगा दी गयी। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते 40,000 अभ्यर्थी मानसिक रूप से परेशान और बेरोजगार बने हुए हैं। अगर जल्द ही सरकार में कोई कदम नहीं उठाया तो प्रतियोगी छात्र आत्मदाह करने को बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.