असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल बोले- PM मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों का उद्धार किया, कांग्रेस ने की…

नई दिल्ली. छठवें इंडिया आइजियाज कॉन्कलेव में आए असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कांग्रेस पर उत्तर पूर्वी राज्यों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के बनने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों के हालात सुधरे हैं। नरेन्द्र मोदी के देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने उत्तर पूर्वी राज्यों के हालात सुधारने की कोशिश की है।

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार पूर्वोत्तर राज्यों की अवगणना की थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेट्रोलियम सेक्टर के लिए 47 हजार करोड़ दिए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में केन्द्र सरकार के प्रयासों से पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिला है।

नर्मदा जिले के केवडिया की टैंट सिटी 2 में इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित कॉन्कलेव में 65 विख्यात वक्ता और उद्योगपति शामिल होंगे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर, पूर्व रेलवे मंत्री एवं सांसद सुरेश प्रभु, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल के पुत्र शौर्य डोवल, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा स्पीकर मोहमद नाशीद भी शामिल होंगे।

अपने ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहनेवाले आनंद महिन्द्रा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस बार कॉन्कलेव की थीम न्यू इंडिया टूनिंग टू रूट्स, रिचिंग टू हाइट्स है। जिसमें कई विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.