नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क
एक-दूसरे की ओर खुन्नस से देखने को लेकर हुए विवाद में घातक हथियार से वार करते हुए एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुणे के हड़पसर इलाके में हुई इस वारदात के सामने आने के बाद 12 घँटे के भीतर पुलिस ने चार आरोपियों को धरदबोचा और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया। शनिवार की देर रात साढ़े 12 बजे के करीब मांजरी फार्म, शेवालवाड़ी ग्रामपंचायत के ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र के सामने यह वारदात हुई थी।
इस वारदात में मरनेवाले युवक का नाम अनिकेत शिवाजी घायतडक (19, निवासी मालवाडी, हडपसर, पुणे) है। उसकी हत्या के आरोप में हड़पसर पुलिस ने शुभम संजय मोडक (20, निवासी मांजरी, मोरे बस्ती टकले नगर, हवेली, पुणे), बंटी तानाजी तुपे (23, निवासी मालवाडी, आदर्श बसाहत, हवेली, पुणे), प्रतिक अशोक तांबेकर (21, निवासी हडपसर गांव, डांगमाली, हवेली, पुणे) और प्रकाश बालू कांबले (23, निवासी मालवाडी, ईंट भट्टी के पास, हडपसर, पुणे) नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हड़पसर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव विधाते के अनुसार, शनिवार की मध्यरात्रि अनिकेत घायतडके नामक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गई। इस बारे में मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि, इस वारदात के आरोपी कवडीपाट टोलनाका के पास छिपे बैठे हैं। इसके अनुसार डिटेक्शन ब्रांच के पुलिस अधिकारी सौरभ माने, कर्मचारी विनोद शिवले, समीर पांडुले, अकबर शेख, शाहिद शेख, प्रशांत टोणपे के समावेश वाली टीम ने जाल बिछाकर चारों आरोपियों को धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि खुन्नस से देखने को लेकर हुए विवाद में अनिकेत की हत्या की।