एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉलीवुड ‘मोस्ट डिजायरेबल मैन’ रणवीर सिंह को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने अपने गरीबी के दिनों के बारे में बात की थी। रणवीर ने कहा था।
उनके पेरेंट्स ज्यादा अमीर नहीं थे और इसलिए काफी सेविंग करने के बाद वो लोग सिर्फ सिंगापुर, इंडोनेशिया और यूएस की ही ट्रिप अफॉर्ड कर पाते थे। रणवीर सिंह के इस बयान के बाद कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे।
#YoRanveerSoPoor
Oh god please make me as poor as Ranveer or even more!— Silvereye Rosewoodian (@barbie_kriti) May 5, 2018
रणवीर ने आगे कहा, जब मैं बढ़ा हो रहा था तो हमारे पास बहुत ज्यादा पैसा नहीं था। इस वजह से मेरे पेरेंट्स सेविंग्स और सेविंग्स करते थे ताकि हम सब गर्मियों की छुट्टियों में अब्रोड जा सकें। मुझे याद है हम इंडोनेशिया, सिंगापुर, इटली और यूएस जाया करते थे। यूएस में हमारे कई सारे रिलेटिव्स रहते हैं और दिसंबर में हम लोग अपने दादा दादी के साथ गोवा जाते थे।
#YoRanveerSoPoor he had to keep going to same old boring US just 'cause he had LOTS of relatives there.
— Bhaskar Chawla (@BhaskarSirius) May 4, 2018
रणवीर सिंह के इस बयान के बाद फिर क्या ट्रोलर ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। गरीबी को लेकर रणवीर की इस डेफिनेशन ने कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं और उन्होंने रणवीर सिंह को #YoRanveerSoPoor कर ट्रोल करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर #YoRanveerSoPoor ट्रेंड होने लगा।
#YoRanveerSoPoor that his dad gifted him an expensive SUV for his bday but couldnt afford to get a one digit number plate for the car.
— Od (@odshek) May 4, 2018
अगर रणवीर के वर्क फ्रंट पर बात करें तो उन्होंने कुछ वक्त पहले ही जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग खत्म की है। वहीं वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसके अलावा रणवीर 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।
We didn’t have enough money while growing up so my parents would save up for that big summer holiday. I remember going to Lado Sarai, Mehrauli, Paschim Vihar, even Punjabi Bagh. But most often it was Hauz Khas- we had a lot of family there. #YoRanveerSoPoor
— Shivaani (@mcshivanisen) May 5, 2018