सौम्या केसरवानी,
मोदी सरकार ने कालाधन कुबेर और भ्रष्टाचारियों की नकेल कसना शुरू कर दिया है। नोटबंदी के बाद से ही वे लोग मोदी सरकार पर निशाने पर आ गये हैं, जो बेईमान बनकर देश को लूटने में लगे हुये थे। मोदी सरकार अब जमीन के सौदागरों पर भी नजर रख रही है।
अब आयकर विभाग के अधिकारी बैंक में ज्यादा रूपये जमा कराने वाले लोगों से यह पूछेंगे कि आखिर वे इतने रूपये कहां से लाये, ऐसे लोगों को आयकर विभाग ने नोटिस भेजना भी शुरू कर दिया है।
एक दिन में पचास हजार और अधिकतम ढाई लाख रूपये जमा करने की सीमा तय कर रखी है, यदि इसके बाद किसी ने भी इससे ज्यादा रकम बैंकों में जमा कराई तो फिर उसकी खैर नहीं। नोटिस मिलने के बाद ज्यादा रूपया जमा करने के मामले में जवाब तो देना ही पड़ेगा, वहीं यह बताना आवश्यक होगा कि आय के स्त्रोत कौन-कौन से है। कालाधन कुबेरों को घेरने के लिये आयकर विभाग अधिकारियों के पास अधिकार दे दिये गये हैं।