एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भारत में हाल में खोले IKEA के इकलौते स्टोर से एक शख्स ने चॉकलेट केक खरीदा, उस शख्स को इसमें कीड़े मिले हैं, किशोर नाम के इस ग्राहक ने 12 सितंबर को किए ट्वीट में बताया कि उसने अपनी बेटी के लिए स्टोर के फूड काउंटर से केक खरीदा, जिसमें उसे कीड़े मिले हैं।
IKEA ने कल इस मामले में ग्राहक से माफी मांगी है और आश्वासन दिया है कि आगे इस तरह का वाकया न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, आप लोग निश्चिंत रहें।
हैदराबाद में स्थित IKEA के इस स्टोर में इस तरह का यह दूसरा मामला है, बीते 9 अगस्त को आइकिया ने भारत में अपना पहला स्टोर हैदराबाद में खोला है, इससे पहले 2 सितंबर को वेजिटेबल बिरयानी में कीड़ा मिला था।
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, ग्राहक के इस ताजा ट्वीट के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने आइकिया इंडिया प्रबंधन पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया है, इससे पहले वाले मामले में 11,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया था।
IKEA इंडिया ने भारत में इसी साल अपनी शुरुआत की, हैदराबाद में अपना पहला स्टोर 9 अगस्त को शुरू किया था, कंपनी ने अपने स्टोर में 950 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और 1,500 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है।