एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के बरेली में यूनाइटेड बैंक के एटीएम से चूरन वाले नोट निकलने का मामला सामने आया है। एक के बाद एक चूरन वाले नोट निकलने से लोगों में खलबली मच गई है।
जानकारी के अनुसार, एटीएम पर कोई गार्ड भी नहीं था। इस मामले में बैंक प्रबंधन ने एटीएम में नोट डालने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारियों पर शिकायत दर्ज कराई है।
बरेली में सुभाष नगर के एटीएम में 22 अप्रैल को कई लोगों ने बारी-बारी से एटीएम से रुपए निकाले। धारकों की निकली हुई धनराशि में कुछ नोट चूरन वाले निकले। जिससे लोग परेशान हैं।
आपको बता दें कि नोट पर लिखा है। ‘धारक को 500 कूपन अदा करने का वचन देता हूं’ 500 के इन नोटों पर किसी में ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा था तो किसी पर ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ लिखा हुआ था। इस पर एक ओर चूरन लिखा हुआ था।
यूनाइटेड बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कहा कि बैंक की तरफ से एक-एक नोट जांच परख के दिया जाता है। इसके बाद भी अगर इस तरह की गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कराई जाएंगी। और लोगों के पैसे जल्द ही बैंक से बदलवाये जायेगें।