कैरेबियाई द्वीप प्यूटरे रिको के 34 लाख लोग (97 प्रतिशत) मारिया तूफान के आने के एक सप्ताह के बाद भी बिना बिजली के रह रहे हैं। ‘सीएनएन’ ने गर्वनर रिकाडरे रोसेलो के हवाले से बताया कि अमेरिका के अधीन आने वाले इस द्वीप के लगभग आधे निवासियों तक पानी आपूर्ति नहीं हो रही है और अधिकारी द्वीप पर हर जगह भोजन, ईंधन और पानी उपलब्ध कराने के लिए काम में जुटे हुए हैं।
यहां के लोगों को गैस, भोजन और नकद पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। गैस स्टेशन और सुपरमार्केट निश्चित मात्रा में ही चीजों की आपूर्ति कर रहे हैं, जबकि बैंक नकदी की कमी से परेशान हो रहे हैं।
गर्वनर ने कहा, “अभी हम आपातकालीन स्थिति में हैं। हमारा ध्यान ऊर्जा बहाल करना नहीं है। ऊर्जा ग्रिड नष्ट हो गए हैं। और हमें इसे पुनर्निर्माण करने की आवश्यकता है। इसके दोबारा शुरू होने में वक्त लगेगा। यह कुछ दिनों में नहीं हो सकता है।”
उन्होंने कहा कि द्वीप पर विनाश की भयावहता की वजह से सहायता प्राप्त करना भी एक चुनौती है। उन्होंने कहा, “प्राकृतिक आपदाओं के मामले में यह प्यूटरे रिको के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा थी।” इस माह की शुरुआत में आए तूफान से प्यूटरे रिको में 16, डोमिनिका में 27 और अमेरिका वर्जिन आइसलैंड्स में एक की मौत हो गई थी।
गर्वनर ने सीएनएन को बताया था कि तूफान में एक शख्स की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, “हमारे पास अधिक जानकारी नहीं है। हम संचार के संदर्भ में देश के दक्षिणपूर्व हिस्से से कटे हुए हैं।” तूफान ‘मारिया’ ने बुधवार (20 सितंबर) को प्यूर्टो रिको में दस्तक दी थी। यह अमेरिकी क्षेत्र है, जहां 33 लाख लोग रहते हैं। तूफान ‘मारिया’ चौथी श्रेणी का तूफान है।
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की कहानी एक ऐसी मुस्लिम फैमिली की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है जिसको सिंगर बनना है, लेकिन उसके पिता को ये पसंद नहीं। अपने सपनों को सच करने के लिए वह यू ट्यूब पर बुर्का पहनकर अपना एक वीडियो अपलोड करती है,जिसे लोग पसंद करते हैं। फिल्म में जायरा वसीम के साथ टीवी एक्ट्रेस मेहर विज भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।
आपको बता दें कि साल भर में मात्र एक ‘सुपरहिट’ फिल्म बनाने के लिए मशहूर आमिर अगले साल दिवाली के अवसर पर अपने दर्शकों के लिए ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ लेकर आ रहे हैं। यशराज बैनर की इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए भी आमिर खान ने पूरी तरह से अपना लुक बदला है। उन्होंने 20 किलो वजन घटाया है, साथ ही फिल्म के लिए उन्होंने कान और नाक भी छिदवाए हैं। आमिर व अमिताभ बच्चन के अलावा कटरीना कैफ व फातिमा सना शेख फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।