नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैले खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। चीन में कोरोनो वायरस से मरने वालों की संख्या 636 हो गई, चीन में 31 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में 73 लोगों की मौत हुई थी। चीन समेत दुनिया के 31 देशों में यह वायरस फैल चुका है।
चीन के विदेश मंत्रलय ने बताया कि देश में रह रहे 19 विदेशी नागरिक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मंत्रालय ने हालांकि पीड़ितों की नागरिकता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इससे पहले चीन में चार पाकिस्तानी और दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के संक्रमित होने की खबर आई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि वायरस की रोकथाम के लिए जेनेवा में 11 और 12 फरवरी को सैकड़ों विशेषज्ञ जमा होंगे। इस दो दिनी सम्मेलन के दौरान दवाओं और वैक्सीन के विकास में तेजी लाने पर चर्चा होगी। WHO की अगुआई में कई देशों के विशेषज्ञों का एक दल चीन का भी दौरा करेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने बताया है कि वुहान से दो विमानों के जरिये लाया गया कोई भी भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं मिला है। उन सभी के टेस्ट निगेटिव आए हैं। उन्हें दिल्ली के आसपास स्थित सेना और आइटीबीपी द्वारा स्थापित अलग कक्षों में रखा गया था।
आपको बता दें, कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित तीन मरीज मिले हैं। तीनों ही केरल के हैं और वुहान यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। वह खुद ही स्वदेश लौटे थे और अस्पताल भी पहुंचे थे।