आज रात 2 बजे के बाद तबाही मचाएगा ‘निवार’, तमिलनाडु से 1 लाख लोग शिफ्ट

नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क

बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान अभी पुडुचेरी से 120 किलोमीटर दूर है और इसकी रफ्तार 11 किमी/घंटा है. आज रात 2 बजे के बाद यह दक्षिणी तट से टकरा सकता है. इसके बाद तूफान कराईकल (आंध्र प्रदेश) और महाबलीपुरम (तमिलनाडु) को पार करेगा. यहां से गुजरते वक्त 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

निवार के चलते चेन्नई एयरपोर्ट आज शाम 7 बजे से कल सुबह 7 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. इससे पहले 26 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई थीं. चेन्नई में कई जगहों पर पावर कट भी किया गया है. तमिलनाडु के 16 जिलों में 26 नवंबर तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डालोर, विलुपुरम, नागापट्टनम, थिरुवरूर, चेंगालपट्टू और पेरम्बलोर जैसे शहर शामिल हैं.

तमिलनाडु से एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और पुडुचेरी से 7 हजार लोगों को शिफ्ट किया गया है. निवार को बेहद गंभीर कैटेगरी में रखा गया है. NDRF के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि पिछले दो दिन से हमारी टीमें ग्राउंड पर हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र में हमने 25 टीमें तैनात की हैं. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं.

चेन्नई में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है. कई इलाकों में पानी भर गया है. पूर्व सीएम करुणानिधि के घर में भी पानी भर गया. चेन्नई प्रशासन को 2015 की बाढ़ का सबक याद है, इसलिए 90% भर चुके चेंबरमबाक्कम डैम के गेट खोल दिए गए हैं.

अधिकारियों का कहना है की पहले फेज में डैम से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. बांध का पानी अडयार नदी में जाएगा, इसलिए नदी इलाके के निचले इलाकों जैसे कुंद्रातुर, सिरुकलाथुर, तिरुमुडिवक्कम, और तिरुनीरमलई, में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

निवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. मोदी ने निचले इलाकों को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाने पर जोर दिया. पीएम ने दोनों सीएम को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

तूफान को देखते हुए बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में तमिलनाडु और पुडुचेरी तट के करीब कोस्ट गार्ड के 8 शिप और 2 एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं. इनके जरिए मर्चेंट शिप और मछली पकड़ने वाली नावों को तूफान की चेतावनी दी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.