ब्यूरो | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
शनिवार को राजनीति की पाठशाला द्वारा नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया गया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता के मद्देनज़र यह कॉन्फ़्रेन्स आयोजित किया गया। राजनीति की पाठशाला की तरफ़ से एक पोस्टर भी लॉंच किया गया, जिसके ज़रिए अपील किया गया है कि इस बार जाति-धर्म और पार्टी नहीं बल्कि प्रत्याशी की क़ाबिलियत को ध्यान में रखकर मतदान किया जाए।
राजनीति की पाठशाला के संस्थापक डॉ. अजय पाण्डेय ने पत्रकारों से बात-चीत के दौरान कहा कि मतदाताओं का जागरूक होना बेहद आवश्यक है। प्रदेश की तरक़्क़ी के लिए मतदाताओं को सही उम्मीदवार को चुनना चाहिए, न कि धर्म-जाति को देखकर। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवमानना न हो, इसका भी ख़ास ख़याल रखा जाना चाहिए।
डॉक्टर पाण्डेय ने कहा कि देश इस समय कोरोना महामारी जैसे भीषण संकट से गुज़र रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने की ज़रूरत है। ऐसा देखा जा रहा है कि प्रचार सभाओं में भीड़ इकट्ठा हो जा रही है, इससे समस्या और भी ज़्यादा उग्र हो सकती है। इसलिए उचित दूरी बनाए रहें, ताकि चुनाव के बाद आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ न बढ़ें।
ज्ञातव्य है कि राजनीति की पाठशाला गत तीन वर्षों से देश के विभिन्न हिस्सों में भारतीय संविधान को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। अब तक देश के लगभग २५ राज्यों में पाठशाला की कार्यशालाएँ आयोजित की जा चुकी हैं। प्रेस वार्ता में राजनीति की पाठशाला के संयोजक मो. निज़ामुद्दीन ख़ान, राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन संजीव त्यागी, लीगल अफ़ेयर्स विभाग के चेयरमैन एड. रोहित पाण्डेय, सलाहकार समिति के चेयरमैन सरदार त्रिलोचन सिंह, संस्था के संरक्षक बीपी शर्मा सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।