केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटल ने राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है, जेटली ने कहा कि कांग्रेस का दावे में कोई सच्चाई नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में वित्त मंत्री ने कहा, कीमत को लेकर कांग्रेस ने जो भी तथ्य रखे है वो सारे गलत हैं, 2007 के राफेल ऑफर से संबंधित मामलों को लेकर राहुल गांधी ने खुद भी अलग-अलग जगहों पर अपने भाषण में सात अलग-अलग कीमतें बताई हैं।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इसे किंडरगार्टन या प्राइमरी स्कूल के बच्चों जैसी बहस करार दिया है, जेटली ने कहा, मैं 500-कुछ दे रहा था, आपने 1600-कुछ दिए हैं, यह दिखाता है कि राहुल गांधी को कितनी कम समझ है।
जेटली ने कहा कि 2015 से 2016 के बीच सौदे पर कई चरणों में बातचीत हुई और 2016 में इस डील पर अंतिम मुहर लगाई गई, करेंसी में उतार चढ़ाव के चलते डील की कीमत में बदलाव हुआ है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रीय पार्टी से इस प्रकार की उम्मीद की जाती है कि कोई भी आरोप लगाने से पहले वह तथ्यों की जांच करें, यूपीए की सरकार ने इस डील में करीब एक दशक की देरी की, जिसका सीधा असर राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ा है।
आगे केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि, कांग्रेस को यह याद रखना होगा कि वह जनता को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकती है, यह दो सरकारों के बीच हुआ सौदा है, भारत सरकार 36 फुली-लोडेड विमान फ्रांस से खरीदेगी, किसी प्राइवेट कंपनी या संस्था का कोई दखल नहीं है।