एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अमेरिकी नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिक वैज्ञानिक विजनि डेविड जोनाथन ग्रॉस ने हिंदुस्तान की राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय राजनीति में धार्मिक घृणा बढ़ते जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत में कुर्सी पाने के लिए बहुत से नेता राजनीति में हिंसा और नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। यहाँ दुख की बात यह है कि जिस देश ने अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी जैसे नेता को जन्म दिया था, आज वह देश 21वीं सदी में भी जाति व्यवस्था से जूझ रहा है। उन्होंने यह बयान कोलकाता के भारतीय संख्याकि संस्थान में हुए 52वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में दिया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में जातीय हिंसा भड़की थी। इस हिंसा को भड़काने के लिए दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर आरोप लगे थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया था।