एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravha.com
योगी सरकार के आने के बाद यूपी पुलिस ने कई ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए हैं। लेकिन शनिवार और रविवार को यूपी पुलिस के ताबड़तोड़ एनकाउंटर से पश्चिमी यूपी काँप गया है।
कानून-व्यवस्था पर सख्ती का आलम यह है कि इन दिनों प्रदेश में बदमाश खुद को खुले में नहीं बल्कि जेलों में महफूज महसूस कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यूपी पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 एनकाउंटर किए हैं। नोएडा के फेज 3 थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश श्रवण चौधरी को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बदमाश के खिलाफ कई हत्या के मामले दिल्ली-एनसीआर में दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह इस मुठभेड़ में ADG प्रशांत कुमार बाल-बाल बचे, उनके बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। इस मुठभेड़ को एसएसपी और ADG की टीम दोनों मिलकर दे रहे थे।
ग्रेटर नोएडा का दादरी थाना क्षेत्र उस समय गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब पुलिस और बदमाशों के बीच दादरी के म्यू सेक्टर में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश जितेंद्र बुलंदशहर निवासी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा।