MRP से ज्यादा पर सामान बेचने पर 5 लाख जुर्माना और 2 साल की जेल

MRP THAN MORE

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

MRP से ज्यादा कीमत वसूलने की शिकायतें अब बढ़ती जा रही हैं। उपभोक्ता मंत्रालय ने इससे निपटने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के तहत MRP से ज्यादा कीमत लेने पर पांच लाख के जुर्माने के साथ-साथ दो साल तक जेल भी हो सकती है।

इस मामले में बढ़ती शिकायतों को देखते हुए केंद्र सरकार कानून में संशोधन करने जा रही है। उपभोक्ता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभी इस मामले में जो प्रावधान हैं उनमें जुर्माने और सजा का प्रावधान काफी कम है।

पिछले महीने मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था। इस बैठक में जुर्माना व सजा को बढ़ाने पर सहमति बनी थी और अब मंत्रालय ने एमआरपी की अधिक कीमत वसूलने पर सख्ती करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

अभी पहली गलती पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। जो कि इसमें संसोधन कर 1 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है। वहीं, दूसरी गलती पर अभी 50000 रुपए है। जबकि इसे 2.5 लाख रुपए किए जाने का प्रस्ताव है और तीसरी गलती पर अभी 1 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाता है। वहीं, इसमें 5 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है।

अगर किसी को भी MRP से ज्यादा सामना मिले या कहीं मिलने की सूचना मिले तो आप 1800-11-4000 उपभोक्ता टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। या +918130009809 पर एसएमएस से पूरी जानकारी दे सकते हैं। या फिर उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट consumerhelpline.gov.in पर भी ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराई जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.