ब्यूरो
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट अधिनियम की धारा 10 के तहत विजय माल्या का वीज़ा स्थगित कर दिया है। साथ ही मंत्रालय ने माल्या से सोमवार तक जवाब माँगा है कि क्यों न माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया जाय।
मंत्रालय ने ये फैसला प्रवर्तन निदेशालय (ED) की मांग पर लिया है। ईडी के अनुसार उन्होंने माल्या को तीन बार समन भेजा लेकिन माल्या की ओर से कोई माकूल जवाब नहीं मिलने पर विभाग ने मंत्रालय से उनका वीज़ा रद्द कोए जाने का अनुरोध किया था।
उद्योगपति विजय माल्या पर 9000 करोड़ के IDBI फंड्स फर्जी घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कई बार समन भेजा था। माल्या अभी यूनाइटेड किंगडम में हैं। उधर कांग्रेस ने एक बार फिर इसे आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है,”सुषमा स्वराज ने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं किया है?”