सौम्या केसरवानी,
गोवा सरकार ने देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के साथ एक स्कीम के तहत करार किया है। स्कीम के तहत 16 से 30 साल के युवाओं को फ्री सिम के साथ हर महीने 100 मिनट का टॉकटाइम और 3 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा।
केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गोवा सरकार ने राज्य के एक लाख से ज्यादा युवाओं को फ्री इंटरनेट और टॉकटाइम देने की स्कीम लॉन्च किया है। इस स्कीम से युवा पूरे राज्य भर में इंटरनेंट और मुफ्त टॉकटाइम के जरिए कॉलिंग कर सकेंगे।
इससे पहलेे चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाएं 31 मार्च तक जारी रखने की एक दिसंबर को घोषणा की थी। पहले रिलायंस जियो का ऑफर 31 दिसंबर को खत्म होना था, जिसे बढ़ा दिया गया है।
इस स्कीम के लिए गोवा सरकार ने देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के साथ करार किया है। स्कीम के तहत 16 से 30 साल के युवाओं को फ्री सिम के साथ हर महीने 100 मिनट का टॉकटाइम और 3 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा।
इस स्कीम को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा, गोवा युवा संचार योजना सोमवार को लॉन्च की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत हमने प्रावधान भी किया है। अगर इस स्कीम के लाभ की जगह दुरुपयोग होते देखा गया, तो इसे बंद कर दिया जाएगा। इसके जरिए सरकार लोगों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना चाहती है। इस सिलसिले में पीएम मोदी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात कर चुके हैं।
पिछले वर्ष जुलाई में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लांच डिजीटल इंडिया पहल का लक्ष्य देश को डिजिटल रूप से सक्षम समुदाय और ज्ञान संपन्न अर्थव्यस्था में बदलना है। सरकार डिजिटल क्रांति के जरिए आम आदमी के सपनों को साकार करना चाहती है।