आज सीएम योगी ने सदन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी व समाजवादियों पर कटाक्ष किया, जिससे बौखलाए विरोधी दलों ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया और सीएम का विरोध करने लगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए कहा कि, सदन में जो दृश्य देखने को मिला राज्यपाल पर जो टिप्पणियां की गई वह संसदीय लोकतंत्र के लिए शुभ लक्षण नहीं हैं, लोकतंत्र लोकलाज से चलता है, जबरन नहीं चल सकता है।
योगी ने कहा, 19 मार्च को हमारी सरकार 1 साल का सफलतम कार्यकाल पूरा कर रही है, 1 साल में प्रदेश का वातावरण कैसे बदला है यह यूपी इन्वेस्टर्स समिट ने साबित कर दिया है।
योगी ने कहा, कि नेता प्रतिपक्ष के उद्बोधन पर लगा यह मैंने सच्चाई स्वीकार ना करने का फैसला कर रखा है, प्रतिपक्ष को सच स्वीकार करने की आदत ही नहीं इसलिए अच्छे को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, कि मुझसे एक पत्रकार ने पूछा था कि आप दिवाली अयोध्या में मनाते हैं, होली मथुरा में मनाते हैं तो ईद कहाँ मनाएंगे? तो मैंने कहा मैं ईद नहीं मनाता मैं हिन्दू हूँ और मैं अपनी संस्कृति का सम्मान करता हूँ, मैं ईद क्यों मनाऊंगा?