RBI जल्द ही जारी करेगा एक रुपये के नए नोट

आरबीआई रिपोर्ट
शिखा पाण्डेय । Navpravah.com
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आज ऐलान किया गया है कि जल्द ही भारत सरकार द्वारा 1 रुपए मूल्य की नई नोट जारी की जायेगी। 1 रुपए के इस नए नोट की छपाई भारत सरकार द्वारा की जा चुकी है। आरबीआई के मुताबिक एक रुपए के नए नोट पर ‘सागर सम्राट ऑयल रिग’ की तस्‍वीर होगी। एक रूपये का ये नया नोट गुलाबी और हरे रंग का होगा, हालांकि इसमें कुछ और कलर कॉम्बिनेशन भी होंगे। इस नए नोट के अलावा पुराने नोट व सिक्के भी लीगल टेंडर में रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ये तमाम जानकारियां अपनी वेबसाइट पर साझा की हैं।
rbi-7592
नए नोट की अन्य खास विशेषताएं-
– एक रूपये के नए नोट पर अशोक स्तंभ बना होगा, जिसमें सत्‍यमेव जयते नहीं लिखा होगा।
– नोट पर अंक में 1 लिखा होगा जो कि बीच में होगा और छुपा होगा।
– करंसी पर मल्टी टोनल वाटरमार्क होंगे।
– करंसी को सीधा करने पर दाईं ओर भारत लिखा हुआ दिखेगा, जो हिडेन वर्ड के रूप में होगा।
– नए नोट का आकार आयताकार होगा और नोट का साइज़ 9.7 x 6.3 cm होगा।
– पेपर का वजन 90 GSM होगा। नोट के पेपर की थिकनेस 110 माइक्रोंस होगी।
– नई करंसी पर मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के सेक्रेट्री शशिकांता दास का हस्ताक्षर होगा, जो बाई-लिंगुअल होगा।
– इस पर रुपए के सिंबल के साथ 1 रुपए के नए क्वॉइन का रेप्लिका भी प्रिंट होगा।
आपको बता दें कि एक रुपये के नोट भारत सरकार जारी करती है, जिस पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं, जबकि बाकी करेंसी नोट्स रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करता है और उन पर RBI गवर्नर के दस्तखत होते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा 1994 में एक रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी, क्योंकि इसका लागत मूल्य इसकी कीमत से अधिक था। यह छपाई दोबारा 2014 में शुरू की गई। 2015 में छपी नोट भी हरे व गुलाबी रंग की ही थी और इसके पीछे भी ‘सागर सम्राट ऑयल रिग’ की ही तस्वीर थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब छपने वाली प्रत्येक नई नोट का लागत मूल्य लगभग 94 पैसे होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.