सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को मंगलवार को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। आज रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘ कोच के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत में उन्होंने अप्लाई नहीं किया, लेकिन बाद में समय की गंभीरता को देखते हुए अप्लाई करना पड़ा।
शास्त्री ने आगे कहा, ”जब बीसीसीआई ने अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद आवेदन के लिए समय बढ़ाया, तो मैंने खुद से कहा, ‘मुझे जरूर अप्लाई करना चाहिए।’ क्योंकि सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति में मेरी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, मैंने देखा है, जहां से यह टीम आगे बढ़ी है। इसलिए टीम के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए, टीम को इस हाल में नहीं छोड़ना चाहिए।”
शास्त्री ने उन अटकलों पर भी विराम लगाया कि क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सचिन तेंदुलकर ने उन्हें कोच पद के लिए आवदेन के लिए प्रेरित किया था, लेकिन उन्होंने उस दौरान की ‘गंभीर समस्या’ के बारे में और ज्यादा कुछ नहीं बताया।
टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने 2016 में भी कोच पद के लिए अप्लाई किया था, तब अनिल कुंबले की वजह से उनका चयन नहीं हो पाया था। इस बार शास्त्री ने आवेदन प्रक्रिया के पहले राउंड में अप्लाई नहीं किया, लेकिन कुंबले के इस्तीफे के बाद उन्होंने कोच की रेस में खुद को शामिल कर लिया और इंडियन क्रिकेट टीम के नए कोच भी बन गये।