सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत हो गयी है। कोविंद को यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार से ज्यादा वोट मिले हैं। रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98903 में से 702044 मिले हैं जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले। राष्ट्रपति बनने के लिए कोविंद को 5,52,243 वोट ही चाहिए थे।
रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। औपचारिक ऐलान के बाद देश भर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गयी
है।
रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों ने वोट दिया, वहीं 225 सांसदों ने मीरा कुमार को वोट दिया। 21 सांसदों के वोट को खारिज कर दिया गया।
राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और विधान सभा के सदस्य मतदान करते हैं। एमएलसी यानी विधान परिषद के सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान नहीं करते हैं। वोटों के गिनती चार अलग अलग टेबल पर हुई और गिनती के कुल 8 राउंड मे पूरी हुई।
सोमवार को हुई वोटिंग में 99% वोटिंग हुई थी। रिटर्निंग अधिकारी अनूप मिश्रा ने बताया कि यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग है। अभी लोकसभा (543) और राज्यसभा (233) में कुल 776 सांसद हैं। दोनों लोकसभा और राज्यसभा से दो-दो सीट खाली हैं। बिहार के सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान के पास वोटिंग का अधिकार नहीं था। इस तरह 771 सांसदों को वोट डालना था। लेकिन 768 सांसदों ने ही वोटिंग की।