एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज म्यांमार की यात्रा पर हैं जहाँ उनकी मुलाक़ात स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की से हुई. इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से एक्सटर्नल मिनिस्ट्री के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी.
Meeting a valued friend. PM @narendramodi with the State Councillor Aung San Suu Kyi pic.twitter.com/TJfIahUvMk
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 6, 2017
मुलाकात में पीएम मोदी और सू की के बीच राखिने राज्य में रोहिंग्या मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचारों के सम्बन्ध में भी चर्चा की सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं. साथ ही सरकार रोहिंग्याओं के भारत से विस्थापन के विषय में भी गंभीर है. पीएम मोदी ने म्यांमार के सम्बन्ध में वीसा दिए जाने को लेकर भी अहम घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कई अहम फैसले म्यांमार के सम्बन्ध में लिए हैं. इन सब की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से दी है.
मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने भारत आने के इच्छुक म्यांमार के सभी नागरिकों को gratis visa देने का निर्णय लिया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 6, 2017
हमारी development partnership के तहत म्यांमार में उच्च कोटि की स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अनुसंधान की सुविधाओं का विकास प्रसन्नता का विषय है: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 6, 2017
लगभग 40000 रोहिंग्या भारत में अवैध तरीके से निवास कर रहे हैं. भारत और म्यांमार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम की ओर अग्रसर होने के भी संकेत दिए हैं. साथ ही व्यापार और निवेश से सम्बंधित चर्चा भी होगी.
Strengthening a multifaceted relationship – #IndiaMyanmar sign 11 MoUs/Agreements during the visit of PM @narendramodi to Myanmar pic.twitter.com/aBc9t7ES5D
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 6, 2017
यह ज़रूरी है कि हम अपनी लंबी ज़मीनी और समुद्री सीमा पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए मिलकर काम करें: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 6, 2017
ब्रिक्स के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पधानमंत्री मोदी म्यांमार पहुंचे हैं. 2014 के आसियान समिट के दौरान भी पीएम मोदी म्यांमार का दौरा कर चुके हैं. म्यांमार भारत का बेहतर सहयोगी देश माना जाता है. जिससे भारत तकरीबन 1640 किलोमीटर का बॉर्डर शेयर करता है.