अब छात्र करेंगे ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक

छात्र करेंगे ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

आजकल रोड एक्सिडेंट आम हो गया है। रोड एक्सिडेंट में चोटिल होने वाले ज्यादातर युवा ही होते हैं। इसी क्रम में अब कॉलेज के छात्र ट्रैफिक नियमों के प्रति सभी को जागरूक करेगें। ट्रैफिक नियमों के प्रति सभी को जागरूक करने के लिए कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाएगा। युवाओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग बनाने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से ये फैसला लिया गया है।

उच्चतर शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक की ओर से सभी विश्वविद्यालयों से संबंधित सस्थानों में रोड सेफ्टी क्लब बनाया जाना अनिवार्य है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार इन निर्देशों का सभी विश्वविद्यालयों को पालन करना होगा। क्लब बनाने के बाद इसकी पूरी जानकारी विभाग के एनएसएस सेल को ऑनलाइन देनी होगी। योजना के तहत युवाओं को जागरूक करने के लिए पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, आदि गतिविधियां कराई जाएंगी।

इसके अलावा युवाओं के जरिए शहरवासियों को जागरूक करने की मुहिम भी चलाई जायेगी, ताकि सभी लोग ट्रैफिक नियमों को समझें और उसका पालन करें। क्लब के सदस्य साइकिल रैली, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। इन सभी गतिविधियों की जानकारी विभाग को भेजनी होगी। निर्देशों के अनुसार, सभी विश्वविद्यालयों के संबंधित संस्थान रोड सेफ्टी क्लब बनाएंगे। इसके तहत हर संस्थानों में मुखिया और सीनियर फैकल्टी सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।

इन विश्वविद्यालयों को आदेश जारी किया गया है-

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, चौधरी देवी लाल, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, डॉ. बीआर अंबेडकर, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, दीप बंधु छोटू राम विश्वविद्यालय, गुरु जंभेश्वर, आदि विश्वविद्यालये शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.