सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हुआ था, और आज इस सत्र का आखिरी दिन है, आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। इस सत्र में कई बिल पास हुए पर बहुत से बिल पेंडिंग रह गए।
इस सत्र मे 34 में से बस 9 बिल पास हुए। व्हिस्लब्लोअर प्रोटेक्शन बिल, कंपनी लॉ बिल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बिल, बैंकिंग रेगुलेशन बिल आदि दर्जन भर बिल राज्यसभा में पास नही हुए। इस तरह मौजूदा सत्र की अभी तक की सफलता दर 26.4 प्रतिशत ही रही। अपने निश्चित समय के मुकाबले लोकसभा 70 प्रतिशत और राज्यसभा थोड़ा ज्यादा 73 प्रतिशत चली।
कल राज्यसभा ने एक महत्वपूर्ण विधेयक, बैंकिंग नियमन संशोधन विधेयक 2017 को मंजूरी दे दी, लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्तमत्री अरूण जेटली ने कहा कि जो व्यक्ति जानबूझकर कर्ज नही चुका रहा है, उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।
राज्यसभा में कल उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का आखिरी दिन था, कल विदाई समारोह मे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उपराष्ट्रपति जी के परिवार का देश के इतिहास में काफी बड़ा योगदान रहा है, दोनों सदनों की तरफ से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।