केरल आपदा: PM मोदी ने किया बाढ़ग्रस्‍त इलाकों का हवाई दौरा

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

केरल में बाढ़ और बारिश से मरने वालों की संख्‍या 324 हो गई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी भी कल रात केरल पहुंचे। पीएम ने आज कोच्चि में मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री केजे अल्‍फोंस और अन्‍य अधिकारियों के साथ बाढ़ और राहत कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।

इसके बाद उन्‍होंने सीएम विजयन के साथ बाढ़ग्रस्‍त इलाकों का हवाई दौरा शुरू किया, उनके साथ हेलीकॉप्‍टर में केजे अल्‍फोंस भी मौजूद हैं, पीएम मोदी ने बाढ़ की मार झेल रहे केरल के लिए तत्‍काल आर्थिक सहायता के रूप में 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने केरल की बाढ़ और बारिश में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है, यह मुआवजा प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय आपदा राहत कोष से दिया जाएगा।

केरल के चिंताजनक हालात को देखते हुए वहां के मुख्‍यमंत्री पी विजयन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, केरल पिछले 100 सालों में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, 80 बांध खोल दिए गए है, 324 जिंदगियां खत्म हो गई और 2 लाख 23 हजार 139 लोगों को 1500 से ज्यादा राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कर्मियों के अलावा सेना, नौसेना, वायुसेना के कर्मियों ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में अपने-अपने घरों की छतों, ऊंचे स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का बड़ा कार्य शुरू कर दिया है। ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ों के दरकने के कारण चट्टानों के टूटकर नीचे सड़क पर गिरने से सड़कें बंद हो गईं जिससे वहां रहने वालों और गांवों में बचे लोगों का संपर्क बाकी की दुनिया से कट गया है, ये गांव आज किसी द्वीप में तब्दील हो गए हैं।

सरकार और प्रशासन की ओर से केरल में बाढ़ पीडि़तों की जानकारी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं – डिस्ट्रिक्‍ट हेल्‍पलाइन (पत्‍तनमिट्टा)-8078808915, एर्नाकुलम-7902200400, 7902200300, कासरगोड-9446601700, कोझीकोड-9446538900, मलप्‍पुरम-9383463212, 9383464212. कोडागू- 9482628409। इनके अलावा हेलीकॉप्‍टर हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं – धनजे- 9449731238, महेश- 9480731020 और सेना- 9446568222

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.