जम्मू-कश्मीर: सीमा पर तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में 3 जवान हुए शहीद

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

पकिस्तान ने एक बार फिर शर्मनाक हरकत की है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाक ने एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के केरी में अंधाधुंध गोलीबारी की गई है। इस घटना में देश के तीन जवान शहीद हो गये हैं। इसमें इंडियन आर्मी का एक ऑफिसर भी शामिल है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली खबर के अनुसार देश के लिए शहीद होने वाले जवान 120 इंफैंट्री ब्रिगेड के थे।
 
इधर भारत-पाकिस्तान पर अजनाला में भारतीय क्षेत्र को पार करने के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गोलीबारी में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि इस घटना की कल रात लगभग साढ़े दस बजे खबर लग गई थी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ की 70वीं बटालियन के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को कई चेतावनियां दीं,  लेकिन उसने इन चेतावनियों की अनदेखी की। इसके बाद जवानों ने गोली चलाई जिसमें वह मारा गया। मारे गये घुसपैठिये की उम्र लगभग 65 वर्ष है। 

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को शवगृह में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में और जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ ने सितम्बर में अजनाला में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराकर सीमा पार से घुसपैठ के एक प्रयास को विफल कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.