सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
कश्मीर में अब सेना के जवानों को ना तो आतंकियों की गोली का डर होगा और ना ही बमों का क्योंकी घाटी में आतंक से लड़ने के लिए भारतीय सेना को एक नया हथियार मिलने वाला है।
जानकारी के मुताबिक सरकार जल्दी ही सेना को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए रोबोट्स देने जा रही हैं, ये रोबोट सैनिक कश्मीर घाटी के दुर्गम इलाकों में जाकर आतंकियों से लड़ने में भारतीय सेना के जवानों की मदद करेंगे।
इन रोबोट सैनिकों के आ जाने से कश्मीर घाटी में भारतीय सेना की स्थिति बेहद मजबूत हो जाएगी, भारतीय सेना ने फिलहाल सरकार को ऐसे 544 रोबो सैनिक देने का प्रस्ताव भेजा है जिसे रक्षा मंत्रालय ने भी मंजूरी दे दी है। सेना को मिलने वाले ये रोबो सैनिक रिमोट से चलेंगे। इसलिए ये बहुत आसानी से सेना की मदद कर सकेंगे। ये रोबो सैनिक करीब 200 मीटर की रेंज में काम कर सकेंगे ये खतरनाक जगहों पर भी सेना के लिए हथियार और ग्रेनेड पहुंचा सकेंगे।