होलिका दहन’ में अब जलेगा नीरव मोदी का पुतला

एनपी न्यूज़ डेस्क | navpravah.com

इस बार मुंबई की एक चॉल ने पीएनबी घोटाले के मास्टरमाइंड के पुतले को आग में स्वाहा करने का फैसला किया है। वरली इलाके की बीडीडी चॉल के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए  होलिका दहन में नीरव मोदी का पुतला जलाने के लिए तैयार किया है। इस पुतले की ऊंचाई करीब 50 फीट है।ज्ञात हो कि देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी से 11,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी नीरव मोदी देश छोड़कर भाग चुका है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आभूषण डिजायनर नीरव मोदी द्वारा की गई घोटाले की रकम का पता लगाने में जुटा है और एजेंसी ने पाया है कि इस रकम का कुछ हिस्सा अमेरिका के डेलावरे राज्य में भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी नीरव मोदी की डेलावरे स्थित कंपनियों की जांच कर रही है। बता दें कि डेलावरे अमेरिका का एक कर-मुक्त राज्य है। यहां बड़ी संख्या में कंपनियां पंजीकरण कराती हैं। बताया जा रहा है कि ईडी के जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि नीरव मोदी ने भारतीय बैंकों से ली गई घोटाले की रकम यहां तो नहीं भेजी थी, क्योंकि जांच के दौरान मिले दस्तावेजों से ऐसे संकेत मिले हैं। वे यह भी जांच रहे हैं कि अमेरिका में तो किसी शेल कंपनी का गठन नहीं किया गया था।

इससे पहले नीरव मोदी की अमेरिकी कंपनी फायरस्टार डायमंड इंक ने न्यूयार्क की अदालत में चैप्टर 11 के तहत दिवालिया होने की अर्जी दाखिल की है। साउथर्न डिस्ट्रिक ऑफ न्यूयार्क की सोमवार (26 फरवरी) की कोर्ट फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने अपनी परिसंपत्तियों और दायित्वों को 5 करोड़ डॉलर से 10 करोड़ डॉलर के सीमा में सूचीबद्ध किया है। दिवालिया संहिता के चैप्टर 11 के तहत कोई कंपनी दिवालिया होने की अर्जी देती है तो उसे अपने व्यापार को फिर से संगठित करने की अनुमति सामान्यत: प्रदान कर दी जाती है। मोदी अपने सहयोगी मेहुल चोकसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले का मुख्य आरोपी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.