पद्मावत विवाद: मुंबई में सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

जायसी के गाँव में ही नहीं दिखाई गई पद्मावत

राजेश सोनी | Navpravah.com

विवादों के बीच आज फ़िल्म पद्मावत फ़िल्म देशभर में रिलीज हो गई है। लेकिन, इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अब प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि कानून व्यवस्था को सामान्य बनाए रखा जाए। आज हमारी नवप्रवाह की टीम ने मुंबई के दादर स्थित प्लाजा सिनेमा थिएटर के बाहर मुंबई पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई सुरक्षा इन्तेजामों के बारे में जाना।

हम ने थिएटर के बाहर ड्यूटी पर तैनात मुंबई पुलिस के एक वरिष्ट अधिकारी से बात की। उन्होंने हमें बताया कि प्लाजा थिएटर को 4 ऑफिसर के नेतृत्व में 36 पुलिस के जवानों की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। जिसमें 18 पुलिसकर्मी थिएटर के अंदर हैं और 18 पुलिसकर्मी थिएटर के बाहर तैनात हैं। मुंबई पुलिस की 3 वैन सुबह से यहां मौजूद हैं और शाम तक पुलिस बंदोबस्त और बढ़ा दिया जाएगा।

pc: justdial

उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह से थिएटर के बाहर शांन्ति है और अभी तक कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। वहीं हमने थिएटर काउंटर पर बैठे लोगों से भी पद्मावत फिल्म के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने हमें बताया कि अब तक फिल्म पद्मावत का शो हाउसफुल तो नहीं हुआ है, लेकिन लोग थोड़े-थोड़े में टिकट खरीद रहे हैं। उनका कहना था कि आनेवाले दिनों में फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। 

अँधेरी के सिटी मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में भी फिल्म की रिलीज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए। पुलिस की टीम अंदर और बाहर तैनात है, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो। हालांकि मुंबई के किसी भी सिनेमाघर से कोई विवाद की खबर नहीं आई है। यहाँ सभी सिनेमा घरों में माहौल सामान्य है। मूवी देखने के बाद बाहर आए दर्शकों ने फिल्म की सराहना की है। उन्होंने बताया कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो किसी हिन्दू या राजपूत की भावना को ठेस पहुंचाए, बल्कि इस फिल्म में राजपूतों की गौरव गाथा का खूबसूरती से चित्रण किया गया है।

हमारी टीम ने दादर के प्लाजा थिएटर में पद्मावत फ़िल्म देखने आए दर्शकों से भी बात की। हमने फ़िल्म देखने पहुंचे दर्शक नीरज और उनके साथियों से बात की। 

हमने उनसे सवाल पूछा कि आप पद्मावत फिल्म विरोध के चलते देखने आए हैं या इतिहास जानने के लिए आए हैं?
-उन्होंने कहा कि इस फिल्म का इतिहास मुझे पता है, मैं पद्मावत फिल्म को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखने आया हूँ। 

हमने आगे उनसे पूछा कि आपको फिल्म के विरोध को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर आपके मन में कुछ डर है?
-उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस द्वारा थिएटर के बाहर सुरक्षा बंदोबस्त को देखकर मैं खुश हूँ और हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.