अब्दुल फ़हद,
मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट 6 साल में पूरा कर लिया जाएगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान कहा कि बुलेट ट्रेन में सफर करने के लिए पैसेंजर्स को प्लेन से कम किराया देना होगा।
इस हाईस्पीड ट्रेन से मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 2 घंटे में पूरी हो जाएगी। बुलेट ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जबकि इसकी ऑपरेटिंग स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। बता दें कि मौजूदा समय में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन दूरंतो है। दूरंतो को मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी तय करने में 7 घंटे लगते हैं।
2023 से बुलेट ट्रेन की सेवा शुरु हो जाएंगी और हर रोज इस कॉरिडोर को 40 हजार लोग इस्तेमाल करेंगे। नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने से पूर्व लोगों से बुलेट ट्रेन का वादा किया था। मोदी सरकार ने वादा किया था कि वो जापान की तरह ही भारत के लोगो को भी बुलेट ट्रेन देंगे। उन्होंने ये वादा पूरा करने की पुरज़ोर कोशिश कर दी है।