इलाहाबाद: अतीक अहमद के असलहे का लाइसेंस रद्द

सौम्या केसरवानी,

पूर्व सांसद व सपा के टिकट पर कानपुर कैंट से विधानसभा प्रत्याशी बाहुबली अतीक अहमद के हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। पिछले दिनों इलाहाबाद SSP शलभ माथुर ने शियाट्स मामले के चलते DM से अतीक का शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की थी। अतीक अहमद के साथ ही उनके तीन अन्य साथियों का भी लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

14 दिसंबर को शाम 4:00 बजे इलाहाबाद के नैनी स्थित  कृषि संस्थान (शियाट्स) में छात्र-छात्राएं परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त थे। इसी बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद करीब आधा दर्जन लक्जरी गाड़ियों और बाइकों पर अपने साथ 50 से 60 गुंडे लेकर प्रशासनिक भवन में आ गये और निदेशक प्रशासन के बारे में जानकारी लेते हुए उनके कार्यालय को जबरदस्ती खुलवाकर अंदर घुस गये एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अपशब्द बोलते हुए बैठ गये।

उनके साथ के उपद्रवियों ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों को लात-घूसों से पीटने लगे। इस दौरान कॉलेज के पीआरओ समेत कई अधिकारियों को पीटा गया।

पूरा मामला मीडिया में गरमाने के बाद पुलिस ने बाहुबली अतीक सहित 6 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। लेकिन इसके बाद भी अतीक ने शिकायतकर्ता पीआरओ को फोन पर धमकाया। इसके बाद इलाहाबाद SSP ने शलभ माथुर ने DM से अतीक अहमद और उनके कई साथियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.